[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में खानेश्वर धाम गो सेवा समिति को मिली एंबुलेंस:विधायक सैनी ने की 5 लाख रुपए देने की घोषणा, ठेकेदार करेंगे दवाओं की आजीवन व्यवस्था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में खानेश्वर धाम गो सेवा समिति को मिली एंबुलेंस:विधायक सैनी ने की 5 लाख रुपए देने की घोषणा, ठेकेदार करेंगे दवाओं की आजीवन व्यवस्था

उदयपुरवाटी में खानेश्वर धाम गो सेवा समिति को मिली एंबुलेंस:विधायक सैनी ने की 5 लाख रुपए देने की घोषणा, ठेकेदार करेंगे दवाओं की आजीवन व्यवस्था

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में खानेश्वर धाम गो सेवा समिति को एनएसयूआई प्रदेश सचिव दिनेश ओलखा ने एक एंबुलेंस भेंट की। समारोह में मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी ने विधायक कोष से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी ने हाई मास्क लाइट लगवाने का वादा किया। ठेकेदार हर्षाराम सैनी ने बीमार गायों के लिए दवाओं की आजीवन व्यवस्था करने की घोषणा की।

गो सेवा समिति के कार्यकर्ता पिछले पांच साल से बिना वेतन गो सेवा कर रहे हैं। वे 30-35 किलोमीटर के दायरे में दुर्घटनाग्रस्त गोवंश का इलाज करते हैं। गंभीर मामलों में पशुओं को गौशाला लाकर उपचार किया जाता है। कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुधींद्र मूंड, भौड़की पूर्व सरपंच प्रहलाद सिंह गिल और अन्य नेता मौजूद रहे। ताराचंद मित्तल द्वारा गौ सेवा के लिए ट्यूबवैल और अन्य सुविधाएं प्रदान करने पर हरलाल सिंह औलखा, विनय सैनी और अशोक सैनी बाबा का सम्मान किया गया। समिति के अमित जांगिड़, गोपाल शर्मा, सुनील सैनी, मुकेश सैनी समेत कई कार्यकर्ता गौ सेवा में समर्पित हैं। पार्षद अजय तसीड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Related Articles