खेतड़ी में जांगिड़ समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:डीटीओ पर अभद्र टिप्पणी का विरोध, पूर्व मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग
खेतड़ी में जांगिड़ समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:डीटीओ पर अभद्र टिप्पणी का विरोध, पूर्व मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग

झुंझुनूं : झुंझुनूं में जिला परिवहन अधिकारी मखनलाल जांगिड़ द्वारा अवैध परिवहन पर की गई कार्रवाई का मामला तूल पकड़ गया है। डीटीओ द्वारा ओवरलोड डंपरों के चालान काटने के बाद डंपर चालक कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। दो दिन पूर्व धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने डीटीओ और उनके परिवार पर अमर्यादित टिप्पणी की। इस पर जांगिड़ समाज में रोष व्याप्त हो गया। विश्वकर्मा सेवा मंडल ने पूर्व मंत्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया।
समिति अध्यक्ष प्यारेलाल जांगिड़ के नेतृत्व में जांगिड़ समाज के लोगों ने एसडीएम मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि डीटीओ ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कानूनी कार्रवाई की थी। इसके बाद असामाजिक तत्वों ने पूर्व मंत्री के नेतृत्व में डीटीओ और उनके परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
समाज के प्रतिनिधियों ने पूर्व मंत्री द्वारा डीटीओ को मानसिक रूप से परेशान करने की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर राधेश्याम जांगिड़, राकेश कुमार, महेश कुमार सहित कई समाज के लोग उपस्थित थे।