[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस में तेज अंधड़ से दुकान पट्टियां टूटीं:निर्माणधीन दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस में तेज अंधड़ से दुकान पट्टियां टूटीं:निर्माणधीन दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला

रींगस में तेज अंधड़ से दुकान पट्टियां टूटीं:निर्माणधीन दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला

रींगस : रींगस में शुक्रवार को आए तेज अंधड़ ने नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचाया। भैरूजी मोड़ पर पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक दुकान को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। दुकानदार पवन कुमार अग्रवाल के अनुसार, पड़ोस में चल रहे निर्माण कार्य की सिंगल ईंट की दीवार तेज हवा से गिरकर दुकान के छज्जों पर आ गिरी। इससे दुकान की पट्टियां टूट गईं। दुकानदार का कहना है कि उसे करीब दो लाख 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

पवन कुमार ने बताया-उन्होंने पहले ही नगर पालिका प्रशासन को दीवार गिरने के खतरे की शिकायत कई बार की थी। मगर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि अगर यह हादसा दिन के समय हुआ होता तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। इसके अलावा, नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्र के कई स्थानों पर दुकानों के बाहर लगे त्रिपाल और टेनसेड भी तेज हवाओं की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए।

Related Articles