फतेहपुर में नए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का स्वागत:अजय पूनिया ने संभाला पदभार, बोले-समन्वय बनाकर निष्पक्ष न्याय सुनिश्चित करेंगे
फतेहपुर में नए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का स्वागत:अजय पूनिया ने संभाला पदभार, बोले-समन्वय बनाकर निष्पक्ष न्याय सुनिश्चित करेंगे

फतेहपुर : फतेहपुर में शुक्रवार को अजय पूनिया ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यभार संभाला। इस अवसर पर अभिभाषक संघ ने स्वागत समारोह आयोजित किया। एडीजे विकास एचरा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र कस्वा, सचिव रामेश्वर सिंह जाखड़ और उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शीला ने नए मजिस्ट्रेट का पारंपरिक स्वागत किया। उन्होंने लक्ष्मीनाथ जी महाराज की प्रतिमा भेंट की और माला पहनाई।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूनिया ने कहा-वे बार और बेंच के बीच समन्वय बनाकर निष्पक्ष न्याय सुनिश्चित करेंगे। बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेन्द्र कस्वा ने न्यायालय को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे। एडवोकेट महिपाल मुंड ने कार्यक्रम का संचालन किया।