[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में 10-10 हजार के 4 इनामी बदमाश गिरफ्तार:ठिकाने बदलकर काट रहे थे फरारी; शादी से लौट रहे युवकों पर किया था जानलेवा हमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में 10-10 हजार के 4 इनामी बदमाश गिरफ्तार:ठिकाने बदलकर काट रहे थे फरारी; शादी से लौट रहे युवकों पर किया था जानलेवा हमला

सीकर में 10-10 हजार के 4 इनामी बदमाश गिरफ्तार:ठिकाने बदलकर काट रहे थे फरारी; शादी से लौट रहे युवकों पर किया था जानलेवा हमला

सीकर : सीकर जिले की दादिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरके ग्रुप 0056 के सहयोगी ग्रुप 5600 के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी 10-10 हजार के इनामी बदमाश हैं। जो अपने ठिकाने बदलकर रह रहे थे। जिसके कारण वे पुलिस हिरासत से बाहर थे।

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने 25 नवंबर 2024 को एक शादी समारोह से लौट रहे श्रवण, अशोक कुमार व सुरेश मुवाल निवासी भादवासी (सीकर) पर जानलेवा हमला कर 8.85 लाख रुपए की लूट की थी।

यह था मामला

घटना लक्ष्मण का बास में सिकर-झुंझुनूं सड़क मार्ग पर टीवीएस शोरूम के पास रात करीब 8:15 बजे हुई थी। हमलावरों ने सुरेश मुवाल की फॉर्च्यूनर गाड़ी को घेरकर तोड़फोड़ की और उसे गंभीर रूप से घायल कर सड़क किनारे खाई में फेंक दिया था। सुरेश के साथी अशोक कुमार ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन हमलावरों ने सुरेश पर पिस्टल से फायरिंग की और उसे जबरन अपनी गाड़ी में डालकर किडनैप कर लिया। कुछ दूरी पर ले जाकर बदमाशों ने उसे लोहे के धारदार हथियारों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने सुरेश के दोनों हाथ तोड़ दिए और उसे मृत समझकर फरार हो गए। बदमाशों ने धमकी दी कि सुरेश के भाई श्रवण और उसके परिवार को भी जान से मार देंगे।

दादिया थाना पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

दादिया थाना पुलिस ने सुरेश मुवाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी संसाधनों और साइबर सेल की मदद से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संदीप कुमार (30), विकास बाटड़ (27), अनिल ढाका उर्फ सोनू (21), और रोहित कुमार (28) के रूप में हुई है।आरोपी झुंझुनूं और हनुमानगढ़ जिले के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, हरियाणा, गुड़गांव और दिल्ली में छापेमारी की।

पुलिस ने इससे पहले 10 हजार के इनामी बदमाश मनोज मेघवाल को 12 अप्रैल और 25 हजार के इनामी मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी रविंद्र कटेवा को 28 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था। एक अन्य आरोपी महेंद्र कुमार ढींवा को 27 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने घटना में शामिल 20 बोलेरो कैंपर गाड़ियों को भी जब्त किया। मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी रविंद्र कटेवा को 28 अप्रैल को पुलिस ने पकड़ लिया। कटेवा व उसके साथी रोजाना गाड़ियों की नम्बर प्लेट बदलकर पुलिस को चकमा देते थे और भागे जाते थे। आरोपी की गिरफ्तारी में साइबर सेल के राकेश,महेश और उद्योग नगर पुलिस थाने के कांस्टेबल बलबीर की अहम भूमिका रही।

Related Articles