पंचायत समिति सिंघाना में नवनियुक्त प्रधान सरला सैनी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

सिंघाना : पंचायत समिति सभागार सिंघाना में 2 मई को बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नवनियुक्त प्रधान सरला सैनी ने की। बैठक में सर्वप्रथम पंचायत समिति स्टाफ, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, एंव अन्य कर्मचारियों का परिचय लिया गया। तदपश्चात विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें मनरेगा, हरियालो राजस्थान, स्वामित्व, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्य मंत्री जल स्वालम्बन, रास्ता खोलो अभियान, सांसद कोष, विधायक कोष, राज्य वित्त आयोग एंव 15वें वित्त आयोग, आदि पर चर्चा की गई। प्रधान महोदया ने अधिकारियों एंव कर्मचारियों को राज्य सरकार के फलेक्शीप योजनाओं, गुड गर्वनेंश, आम जन की समस्याओं, व्यक्तिगत लाभा की योजनाओं के कार्यों को प्राथमिक्ता से करने के निर्देश दिये गये। सभी अधिकारी एंव कर्मचारियां को राज्य सरकार की भावना के अनुसार कार्य करने एंव कार्य के प्रति लापरवाही नही करने की नशिहत भी दी गई। विकास अधिकारी दारा सिंह ने पंचायत समिति में संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक में लेखाधिकारी महेश कुमार धायल, विजय सैनी, सहायक विकास अधिकारी बिसम्बर दयाल जांगिड़, अरविंद कुमार गौड़, सुरेन्द्र कुमार लामोरिया, सतवीर यादव, सहायक अभियंता लालचन्दं कन्वा, प्रोग्रामर विजेन्द्र सैनी, ग्राम विकास अधिकारी हरपाल सिंह, प्रकाश शर्मा, कैलाश शर्मा, राजकुमार जांगिड़, रामकुमार मीणा, प्रियंका, चेतराम, खुशीराम, योगेन्द्र, पारस, वरिष्ठ सहायक प्रदीप ढाका, मनोज मान, कनिष्ठ सहायक संदीप कुमार, पंकज, अशोक कुमार, जयसिंह नारनोलिया, मंजू, ममता, रेणु, सुमन, अनिता, शिला, सरोज, सुरेन्द्र यादव ब्लॉक कोडिनेटर डाटा ऑपरेटर प्रदीप, धमेंद्र, अविनाश, बाबुलाल, संजय, अदि ने बैठक में भाग लिया