[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पेयजल किल्लत: परेशान ग्रामीणों ने तीन घंटे तक जलदाय कार्यालय का किया घेराव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

पेयजल किल्लत: परेशान ग्रामीणों ने तीन घंटे तक जलदाय कार्यालय का किया घेराव

पेयजल किल्लत: परेशान ग्रामीणों ने तीन घंटे तक जलदाय कार्यालय का किया घेराव

बबाई : खेतड़ी उपखण्ड के बाबई क्षेत्र में शुक्रवार को पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने जलदाय विभाग कार्यालय का लगभग तीन घंटे घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके पश्चात कनिष्ठ अभियंता रविंद्र योगी को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर पेयजल समस्या समाधान की मांग की। ग्रामीणो सुनील नायक, निरंजन लाल सैनी, विष्णु नायक,पप्पू मीणा, जितेंद्र शेखावत, सुरेश सैनी,चोथमल,रतन सैनी, कृष्ण सैनी, इमरान कुरेशी चिंटू सोनी प्रदीप टेलर, वसीम मणियार, जावेद कुरैशी,संजना देवी, सावित्री देवी,सीमा देवी, गुड्डी देवी ने बताया कि ग्रामीणों को पीएचईडी विभाग द्वारा नलकूप द्वारा सप्लाई होने वाली पानी की जलापूर्ति काफी समय से उचित आपूर्ति नहीं की जा रही है। पूर्व में भी काफी बार पीएचईडी बबाई के अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवा दिया गया था ।लेकिन किसी भी प्रकार का उचित समाधान विभाग द्वारा नहीं किया गया । विभाग द्वारा सिर्फ खानापूर्ति के अलावा कुछ भी कार्य जलापूर्ति के लिए उचित प्रबंध नहीं किया गया ।जनसंख्या के अनुसार पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है।पानी सप्लाई की समयावधि बहुत कम है।ढाणी करमाडी में करीब 2000 की आबादी है जिसमे एकमात्र पानी टंकी से ही जलआपूर्ति की जाती है,परिणाम स्वरुप 6-7 दिन से एक बार आता है आवश्यकता से बहुत ही कम आता है इस समस्या का समाधान ढाणी करमाडी मे काफी समय से खाली पडी पानी की एक टंकी है उसमें भी पानी भरा जावे। बबाई कस्बे मे वार्ड नंबर 13 राजपूत का मोहल्ला गढ़, मुस्लिम मोहल्ले में, खटीको व मीणा के मोहल्ले मे भयंकर पेयजल किल्लत है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि 2 दिवस मे उचित समाधान विभाग द्वारा नही किया जाता है। तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे।

Related Articles