सुजानगढ़ में ऑटो स्टैंड पर लगेंगे बोर्ड:मनमाने किराए और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक
सुजानगढ़ में ऑटो स्टैंड पर लगेंगे बोर्ड:मनमाने किराए और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में 21 अप्रैल से लागू नई यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने बैठक ली। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और ऑटो यूनियन अध्यक्ष को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। एसडीएम ने ऑटो यूनियन अध्यक्ष सत्यनारायण सांखला को शहर में चलने वाली सभी टैक्सियों पर किराया सूची लगाने के निर्देश दिए। रात में चलने वाले ऑटो चालकों की सूची कोतवाली थाने में नियमित रूप से जमा करनी होगी। सभी ऑटो के आगे-पीछे नंबर लिखना अनिवार्य रहेगा। यात्रियों से निर्धारित किराए से अधिक वसूली पर रोक लगाई गई है। नगर परिषद आयुक्त को शहर में 6 स्थानों पर ऑटो पार्किंग स्टैंड के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं। ये स्थान हैं – बीडीएस चौराहा, नया बस स्टैंड, सब्जी मंडी, डीएसपी कार्यालय के पास, भोजलाई चौराहा और पुराना बस स्टैंड। नई यातायात व्यवस्था के तहत भारी वाहनों का शहर में 24 घंटे प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। इस संबंध में डीटीओ सुजानगढ़ को विशेष निर्देश दिए गए हैं।