सादुलपुर में वन्यजीव शिकार करते दो पकड़े:जाल और गुलेल बरामद, वन विभाग ने की कार्रवाई
सादुलपुर में वन्यजीव शिकार करते दो पकड़े:जाल और गुलेल बरामद, वन विभाग ने की कार्रवाई

सादुलपुर : सादुलपुर में वन विभाग ने शुक्रवार शाम को वन्यजीव शिकार के मामले का पर्दाफाश किया है। कांधरण गांव की रोही में वन विभाग की टीम ने तीतर का शिकार करते दो युवकों को गिरफ्तार किया। वन विभाग के अधिकारी शंकर लाल के अनुसार, ग्रामीणों से फोन पर सूचना मिली थी। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से शिकार में इस्तेमाल किया गया जाल, गुलेल और कुछ जीवित तीतर बरामद किए गए। प्रत्यक्षदर्शी प्रवीण सरदारपुरा ने बताया-वारदात में कुल चार लोग शामिल थे। उनमें से दो लोग हिरण का शिकार कर बाइक पर भाग निकले। वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही वे मृत हिरण के साथ फरार हो गए। बाकी दो आरोपियों को तीतर का शिकार करते हुए पकड़ा गया। ग्रामीणों की सतर्कता और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से यह कार्रवाई सफल रही। वन्यजीवों के अवैध शिकार के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई कर रहा है।