राजगढ़ में 11 वारंट में फरार आरोपी गिरफ्तार:राजगढ़, हमीरवास और तारानगर में स्थाई वारंट लंबित थे, राजगढ़ जेल भेजा
राजगढ़ में 11 वारंट में फरार आरोपी गिरफ्तार:राजगढ़, हमीरवास और तारानगर में स्थाई वारंट लंबित थे, राजगढ़ जेल भेजा

राजगढ़ : राजगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कई वारंटों में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में ये कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोमवीर जाट उर्फ कालिया (29) पुत्र दलीप निवासी ढाणी जीराम, हमीरवास के रूप में हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल और थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग के नेतृत्व में शुक्रवार को विभिन्न स्थानों से पतासरी कर आरोपी को पकड़ा गया। सोमवीर के खिलाफ राजगढ़, हमीरवास और तारानगर थानों में कुल 5 स्थाई वारंट लंबित थे। पुलिस ने सभी वारंटों का निस्तारण करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर उसे जिला उपकारागृह राजगढ़ भेज दिया गया है।