[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बनवारी लाल सैनी बने महात्मा ज्योतिबा फुले संस्था कांकरिया के कोषाध्यक्ष


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बनवारी लाल सैनी बने महात्मा ज्योतिबा फुले संस्था कांकरिया के कोषाध्यक्ष

समाज ने जो जिम्मेदारी दी है उनका ईमानदारी से निर्वहन करूंगा बनवारी लाल सैनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार

खेतड़ी : महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले संस्था कांकरिया ने सर्व सहमति से बनवारी लाल सैनी अध्यापक संस्था का कोषाध्यक्ष बनाया। कोषाध्यक्ष का पद ग्रहण समारोह महात्मा ज्योतिबा फुले भवन कांकरिया में आयोजित किया गया जिसमे नवनियुक्त कोषाध्यक्ष का माला ओर साफा पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा कर समाज में चेतना जागृत करने पर विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान बनवारीलाल सैनी नेताजी, देवीलाल सैनी बेरावाली,मंगलचन्द नेता,मनोहर सैनी पूर्व पंचायत समिति सदस्य, श्रवण सैनी ,जग्गूराम सैनी,श्रीराम सैनी,रूङमल सैनी पूर्व सरपंच कांकरिया, नरेश सैनी युवा नेता, राजेश सैनी,सुभाष जागिङ वरिष्ठ अध्यापक ,महिपाल मीणा,सरदारा राम मीणा,बलजी झाकरिया,ठेकेदार रामनिवास सैनी,डाक्टर आशीष सैनी ,मूलचन्द सैनी,सतपाल सैनी ,महेश सैनी, अशोक सैन,महावीर सैनी,जयराम सिंह हवलदार, समदर सैनी,मातादीन सैनी,सुभाष सैनी, सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे जिन्होंने।कोषाध्यक्ष का साफा वह माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह तुनवाल ने किया ।

Related Articles