संविधान बचाओ अभियान को लेकर बैठक आयोजित
पहलगांव में हुए। आतंकी हमले को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चुरू : जिला मुख्यालय स्थित चूरु शहर एवं देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस चूरू में पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया एवं जिला अध्यक्ष इंद्राज खीचड़ के नेतृत्व में 28 अप्रैल 2025 को जयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आयोजित सभा “संविधान बचाओ” अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक चूरू जिला कांग्रेस कमेटी व चूरू शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई इसमें चूरू जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। यात्रा की रूपरेखा और कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई।
चूरू विधानसभा प्रभारी भीमराज जाखड वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े।पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने बताया कि अहमदाबाद में पारित प्रस्ताव न्याय पथः संकल्प, समर्पण, संघर्ष पर चर्चा की गई। कांग्रेस ने देशभर में संविधान बचाओ रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है। बैठक में चूरू जिले के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 28 अप्रैल 2025 को जयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आयोजित सभा “संविधान बचाओ” अभियान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
चुरू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्चः मृतक पर्यटकों को दी श्रद्धाजंलि, आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की । चूरू जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सयुक्त तत्वाधान में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शुक्रवार रात चुरु शहर में विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालते हुए हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और देश की एकता एवं शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की। कार्यकर्ताओं ने चुरू शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस चुरू से कैंडल मार्च के रूप में वीरगती स्मारक पर एकत्र होकर कैंडल जलाई और आतंकी हमले के शिकार लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने इस आतंकी हमले को कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं देश की अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा हैं। केंद्र सरकार से आतंकी संगठनों को जड़ से खत्म करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। जिला अध्यक्ष इन्द्राज खीचड ने कहा कि यह घटना बिल्कुल निंदनीय है और इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए न कि इसपर राजनीति करनी चाहिए। उन्होने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर भी चिंता जताते हुए सरकार से यात्रा के दौरान सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की मांग की। साथ ही उन्होंने पर्यटकों की सुरक्षा में हुई चूक की निष्पक्ष जांच कराए जाने और हमले के दोषी आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की।
कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि व बैठक में चूरू शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू, तारानगर प्रधान संजय कस्वा, पीसीसी सचिव रियाजत खान, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद हुसैन निर्माण, रामजीलाल शर्मा, आदूराम न्यौल, जमील चौहान, रमजान खां, सीताराम खटीक, रामेश्वर प्रजापति, संजय भाटी, सोयल डीके, सीताराम प्रजापत, अशोक पुनियां, करतार सिंह, जितेन्द्र राजवीर, मोहनलाल आर्य, दुर्गाराम पारिक, रामनारायण व्यास, केडी पठान, अमित श्योता, डॉ अयुब खां, विक्रम पाल, प्यारेलाल दानोदिया, दिपिका सोनी, ज्योति सिंह, शमशेर भालू खां, हमीद रिसालदार रामेश्वर नायक, फारूक चौहान, सत्यनारायण बाकोलिया, इस्माईल भाटी, शाहिद खान, तोफिक खान, तारिख नागौरी, अनीस खां, विनोद खटीक, घनश्याम अलवरिया, बजरंग बजाड, आरिफ रिसालदार, अब्बास खां, आरिफ पिथिसर, राजेश फौजी, सहित सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता व जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सोयल डीके व एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया।