[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिमिती ने पहलगाम हमले के मृतक पर्यटकों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सिमिती ने पहलगाम हमले के मृतक पर्यटकों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की

सिमिती ने पहलगाम हमले के मृतक पर्यटकों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर इंसानियत एकता सेवा समिति के तत्वावधान में सर्व समाज के लोगों ने झारिया मोरी से सब्जी मंडी होते हुए राणाजी के नोहरे तक कैंडल मार्च निकालकर व दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम आंतकी हमले के मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर लोगों ने आंतकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और आंतकवादियों को सख्त से सख्त सजा देने और आंतकवाद को जड़ से खत्म करने की सरकार से मांग की। इस मौके पर समिति संस्थापक करामत खान ने कहा कि इस कायराना आंतकी हमले से पूरे देश में आंतक के खिलाफ आक्रोश है। मीडिया प्रभारी मोहम्मद अली पठान ने कहा कि किसी बेगुनाह इंसान का कत्ल पूरी इंसानियत के कत्ल के बराबर है।

इस दौरान समिति उपाध्यक्ष महमूद अली राणा, मोहम्मद अली राणा, जाकिर खान के के , गज़ानंद सैनी, सीताराम सैनी, अनील सैनी सुनील शर्मा, अयूब खान, नौशाद खान, महबूब खान, आवेश कुरैशी, सुलेमान मणियार, फारूक राणा, फारूक चौहान, रफीक चेजारा, युनुस रंगरेज इलियास राणा, रहमान राणा, अलीशेर चेजारा, इमरान रंगरेज आदि मौजूद रहे।

Related Articles