[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जमालपुर गांव को बेसरडा ग्राम पंचायत में ही रखने की मांग, ज्ञापन दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जमालपुर गांव को बेसरडा ग्राम पंचायत में ही रखने की मांग, ज्ञापन दिया

जमालपुर गांव को बेसरडा ग्राम पंचायत में ही रखने की मांग, ज्ञापन दिया

खेतड़ी : बेसरड़ा ग्राम पंचायत के गांव जमालपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय आकर उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर जमालपुर गांव को ग्राम पंचायत बेसरडा में ही रखने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के नव गठन में जमालपुर गांव को टीबा ग्राम पंचायत में जोड़ा जा रहा है। जबकि जमालपुर के सभी ग्रामीण पूर्व पंचायत बेसरड़ा में रहना चाहते हैं। जमालपुर को 10 वर्ष पूर्व ही बेसरडा ग्राम पंचायत में जोड़ा गया था। इसके बाद ही सुविधा ग्राम वासियों को बेसरड़ा में व्यवस्थित की गई है। जमालपुर से टीबा की दूरी काफी है तथा टीबा जाने के लिए बसई ग्राम पंचायत के अंदर से होकर जाना पड़ता है। जबकि बेसरड़ा व जमालपुर की सीमा जुड़ी हुई है ।जमालपुर को बेसरडा ग्राम पंचायत में ही रखा जाए।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर छोटेलाल पहलवान ,पूर्व सरपंच ख्यालीराम ,रेवताराम, ज्ञानी राम, सुरेंद्र जांगिड़, रामेश्वर लाल, सागरमल ,झाबरमल, हनुमान पंच, लीलाराम, रतिराम गुवारिया, राकेश गुवारिया, हनुमान चोपड़ा, सुवाराम मुकदम, बनवारी लाल, श्योराम ,महेंद्र सैनी ,दुर्गा प्रसाद ,मूलाराम ,बिहारी लाल ,सुबे सिंह ,रामचंद्र ,हवा सिंह बावता सहित की ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles