दिव्या जनरल स्टोर का भव्य शुभारंभ, सतूनाथ महाराज के सानिध्य में हुआ आयोजन
दिव्या जनरल स्टोर का भव्य शुभारंभ, सतूनाथ महाराज के सानिध्य में हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
बीदसर : बीदसर गांव में आज दिव्या जनरल स्टोर एण्ड मिष्ठान भण्डार का भव्य शुभारंभ सतूनाथ महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम निज निवास पर धार्मिक वातावरण में संपन्न हुआ, जहां ग्रामीणों और गणमान्य जनों की उपस्थिति ने समारोह को और भी विशेष बना दिया।
इस अवसर पर टैगोर कोचिंग कुचामन के संचालक सुल्तान दूत, नेकीराम नेहरा, राकेश सिहाग, महिपाल रेपस्वाल, राधेश्याम टेकेदार, बर्मन सिहाग, कपिल चौधरी, बनवारी गढ़वाल, बनवारी लाढ़सर, भागीरथ गढ़वाल, योगेश गढ़वाल, अमित गढ़वाल, अशोक पूनियां, आलोक जाखड़, बसंत राङ सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नए व्यापारिक प्रतिष्ठान के उज्जवल भविष्य की कामना की और स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के इस प्रयास की सराहना की। जनरल स्टोर के साथ मिष्ठान भण्डार की शुरुआत से ग्रामीणों को रोजमर्रा की वस्तुओं और मिठाइयों की बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।