तेजल सुपर डूपर पर जमकर थिरके सांसद कस्वां:निजी सहायक की शादी में किया डांस, लोगों की अपील के बाद नाचे
तेजल सुपर डूपर पर जमकर थिरके सांसद कस्वां:निजी सहायक की शादी में किया डांस, लोगों की अपील के बाद नाचे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू सांसद राहुल कस्वां तेजल सुपर डूपर गाने पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनके निजी सहायक योगेश ढाका की शादी का बताया जा रहा है।

इस वीडियो में सांसद राहुल कस्वां अपने निजी सहायक और युवाओं के साथ पूरी मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह गाने के बोल भी बोल रहे हैं। अलग-अलग स्टेप में सांसद राहुल कस्वां इस वीडियो में डांस करते देखे जा सकते हैं।

सांसद राहुल कस्वां के निजी सहायक योगेश ढाका ने बताया कि यह वीडियो 20 अप्रैल का है। जब जब उनकी शादी के रिसेप्शन कार्यक्रम में सांसद राहुल कस्वां पहुंचे थे। मौजूद लोगों के आग्रह के बाद उन्होंने युवकों के साथ डांस किया था।