जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आज
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर 12.15 बजे जिला परिषद सभा भवन में आयोजित की जाएगी । जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि बैठक में पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित कार्यों, पंचायती राज संस्थाओं को हस्तांतरित विभागों की गतिविधियों व योजनाओं पर चर्चा की जाएगी । इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रस्तावों पर चर्चा व अनुमोदन भी किया जाएगा ।