युवाओं को किया सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक
युवाओं को किया सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोनू शेखावत
गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी में यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के नेतृत्व में गांव गांव ढाणी ढाणी में टिम बनाकर युवाओं को सड़क सुरक्षा और नि: शुल्क हेलमेट वितरण करके युवाओं को जागरूक किया गया। युवाओं से आग्रह किया कि हर युवा को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर ही चलना चाहिए।
यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के राष्टीय प्रवक्ता किशन गोरसिया ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के चलते हेलमेट वितरण अभियान का आयोजन किया गया था। इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हेलमेट के उपयोग को प्रोत्साहित करना था। अकसर हम देखते है कि छोटी सी ना समझी के कारण आज युवा कम उम्र में काल का ग्रास बन रहे हैं हेल्मेट लगाकर उनकी जीवन लीला को समाप्त होने से बचाया जा सकता है।
इस मौके पर यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के गौरव दाधीच ने बताया कि हेलमेट पहनने से सिर की चोट और मृत्यु का खतरा कम हो जाता है, खासकर दोपहिया वाहन चलाते समय। यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर अब तक 100 से अधिक हेलमेट वितरण का कार्य कर चुकी है। यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के अंकित चेजारा, हरीश कुमावत, जितेंद्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, राहुल कुमार, कैलाश कुमावत, राकेश कुमावत, केशव शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।