[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पंचायत परिसीमन पर सुजानगढ़ में विरोध:बाघसरा पूर्वी को गुड़ावडी पंचायत में मिलाने पर ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पर किया प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

पंचायत परिसीमन पर सुजानगढ़ में विरोध:बाघसरा पूर्वी को गुड़ावडी पंचायत में मिलाने पर ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पर किया प्रदर्शन

पंचायत परिसीमन पर सुजानगढ़ में विरोध:बाघसरा पूर्वी को गुड़ावडी पंचायत में मिलाने पर ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पर किया प्रदर्शन

सुजानगढ़ : पंचायतीराज विभाग द्वारा पंचायतों के किए गए पुनर्गठन सुजानगढ़ के शोभासर ग्राम पंचायत से राजस्व ग्राम बाघसरा पूर्वी को हटाकर गांव से 8 किलोमीटर दूर ग्राम गुड़ावडी पंचायत में शामिल करने पर ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता विजयपाल चाहर के नेतृत्व में बाघसरा से पहुंचे ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। वहीं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बताया कि उनके गांव से नया पंचायत मुख्यालय 8 किलोमीटर दूर है, जबकि शोभासर पंचायत 5 किलोमीटर ही दूर है। शोभासर पंचायत मुख्यालय का बाघसरा से सीधा जुड़ाव है।

ग्रामीणों ने बाघसरा पूर्वी को शोभासर में ही रखने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि किसी भी पंचायत मुख्यालय से गांव की दूरी 6 किलोमीटर नहीं होनी चाहिए। जबकि हमारा गांव बाघसरा से 8 किलोमीटर दूर है। इसी तरह गुड़ावडी गांव के ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच महेंद्र डूकिया, पंचायत समिति सदस्य रमेश राव के नेतृत्व में बाघसरा पूर्वी गांव को गुड़ावडी में शामिल करने पर आपत्ति जताई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेष के चलते उनकी पंचायत से बाघसरा को जोड़ा गया है। गौरतलब है कि बाघसरा पूर्वी पंचायत विधायक मनोज मेघवाल का पैतृक गांव है।

Related Articles