[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन:पिचकराई टिब्बा को बरजांगसर से हटाकर पुरानी पंचायत में जोड़ने की मांग, बोले-12 किलोमीटर जाना पड़ेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन:पिचकराई टिब्बा को बरजांगसर से हटाकर पुरानी पंचायत में जोड़ने की मांग, बोले-12 किलोमीटर जाना पड़ेगा

सरदारशहर में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन:पिचकराई टिब्बा को बरजांगसर से हटाकर पुरानी पंचायत में जोड़ने की मांग, बोले-12 किलोमीटर जाना पड़ेगा

सरदारशहर : सरदारशहर में पिचकराई टिब्बा गांव के लोगों ने अपनी पंचायत बदलने का विरोध किया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि गांव को बरजांगसर ग्राम पंचायत से हटाकर पिचकराई ताल ग्राम पंचायत में वापस शामिल किया जाए।

जिला परिषद सदस्य नोरा-शीशपाल सारण के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि राजनीतिक कारणों से उनके गांव को मूल पंचायत से अलग किया गया है। पिचकराई टिब्बा पिछले 50 साल से पिचकराई ताल ग्राम पंचायत का हिस्सा रहा है। पंचायत मुख्यालय गांव से महज 1 किलोमीटर दूर है।

नई व्यवस्था के बाद ग्रामीणों को बरजांगसर जाना होगा, जो 6 किलोमीटर दूर है। इससे राशन कार्ड, कैंप और अन्य जरूरी कामों के लिए लोगों को 12 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा। इस बदलाव से मतदाता संतुलन भी बिगड़ा है। पिचकराई ताल में 1950 मतदाता हैं, जबकि बरजांगसर में पहले से ही 3600 मतदाता मौजूद हैं।

विरोध प्रदर्शन में इम्मीचंद, ओम प्रकाश, श्योपतराम, भंवरलाल, मोहनलाल, महेश शर्मा, कानाराम, अमरचंद, हरिराम, चेतराम, भागीरथ, जालूराम, रामप्रताप, हरिराम, देवानंद, जगदीश, सरवन कुमार, किशनलाल, हंसराज, भंवरलाल, रोहिताश, रामस्वरूप, हेतराम, अमरचंद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles