ईंट भट्ठा मालिक से 4.76 लाख की ठगी:मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे लिए, आरोपी गिरफ्तार
ईंट भट्ठा मालिक से 4.76 लाख की ठगी:मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे लिए, आरोपी गिरफ्तार

पचेरीकलां : पचेरीकलां पुलिस ने मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बसिंगपुरा खंडेला निवासी राजेंद्र कुमार को हिरासत में लिया गया है। मामला 3 जनवरी का है। जागुवास बहरोड़ निवासी बस्तीराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि भालोठ में उनकी अरावली ब्रिक्स कंपनी नाम से ईंट भट्टा है। सुरेश और राजेंद्र कुमार नाम के दो व्यक्ति उनके भट्टे पर आए। उन्होंने मजदूर उपलब्ध कराने का वादा किया। इस नाम पर उन्होंने बस्तीराम से 4.76 लाख रुपए ले लिए।
थानाधिकारी राजपाल सिंह के अनुसार, आरोपियों ने न तो पैसे वापस किए और न ही मजदूर उपलब्ध कराए। पुलिस ने मामले की जांच की और एक टीम का गठन किया। टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में थानाधिकारी राजपाल सिंह, एएसआई नरेश कुमार और कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।