सीकर में किन्नर समाज कराएगा मां जगदम्बा का जागरण:19 अप्रैल को श्री कल्याण धाम में होगा आयोजन
सीकर में किन्नर समाज कराएगा मां जगदम्बा का जागरण:19 अप्रैल को श्री कल्याण धाम में होगा आयोजन

सीकर : सीकर के श्रीकल्याण धाम में 19 अप्रैल को रात 8 बजे से किन्नर समाज द्वारा मां जगदम्बा का विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा। जागरण के सम्बंध में मंगलवार को धाम में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसे किन्नर समाज की माही व प्रीति ने सम्बोधित किया।
माही ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी किन्नर समाज मां जगदम्बा के विशाल जागरण को भव्य व दिव्य बनाने के लिए तैयारियां कर रहा है। इस आयोजन में श्रीकल्याण धाम के महंत विष्णु प्रसाद शर्मा का सानिध्य व आशीर्वाद रहेगा। साथ ही विप्र सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश पारीक, मंदिर व्यवस्थापक रविप्रसाद शर्मा सहित सभी सनातन धर्मावलंबियों का सहयोग रहेगा।