श्रीमाधोपुर में 6 दुकानों में चोरी:1.30 लाख की नकदी ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश
श्रीमाधोपुर में 6 दुकानों में चोरी:1.30 लाख की नकदी ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में चोरों ने थोक सब्जी मंडी और अनाज मंडी में बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार देर रात को दो नकाबपोश चोरों ने 6 दुकानों के ताले तोड़कर 1.30 लाख रुपए से अधिक की नकदी चुरा ली। आज सुबह जब व्यापारी दुकानें खोलने पहुंचे, तो उन्हें टूटे ताले और बिखरा सामान मिला।
थोक सब्जी मंडी में पांच दुकानों और अनाज व्यापारी की एक दुकान को निशाना बनाया गया। सुबह सब्जी मंडी व्यापारी अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो दुकानों के ताले टूटे मिले और सामान बिखरा मिला।

सब्जी मंडी में मैसर्स मंगलचंद मोतीराम फर्म के मालिक मोतीराम ने बताया कि चोरो ने उसकी दुकान के ताले तोड़कर 37800 रूपए चुरा ले गए। उन्हे काश्तगार ने सब्जियां बेचान की थी। इसके एवज में काश्तगार को रूपए चुकाने के लिए गल्ले में 35 हजार रूपए अलग से रखे थे, जिसे चोर चुरा ले गए।
मैसर्स भागीरथमल मोहनलाल फर्म के राकेश सैनी ने बताया कि चोरो ने उसकी दुकान से 7 हजार, बालाजी फ्रूट सब्जी मर्चेंट के व्यापारी खेमराज सैनी ने बताया कि चोरो ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर 30 हजार रूपए, श्री श्याम फ्रूट कंपनी के व्यापारी सुनील ने बताया कि उसकी दुकान का ताला तोड़कर 17 हजार रूपए और व्यापारी गिरधारीलाल ने बताया कि चोरो ने उसकी दुकान में रखे गल्ले से 15 हजार रूपए चुरा लिए।
कृषि उपज मंडी समिति में स्थित अनाज व्यापारी बनवारी लाल चौधरी की दुकान से चोर करीब 40,000 रुपए की नकदी ले गए। पुलिस ने मौके का मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश चोर कैद हुए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।