पत्थर से भरा ट्रक चैंबर में धंसा:पलटने से बचा, क्रेन की मदद से निकाला बाहर
पत्थर से भरा ट्रक चैंबर में धंसा:पलटने से बचा, क्रेन की मदद से निकाला बाहर

फतेहपुर : फतेहपुर में सीवरेज चैंबर अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। यह समस्या तब और गंभीर हो गई जब वार्ड नंबर 48 में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सुबह 6 बजे की घटना है। एक पत्थर से लदा ट्रक जांगिड़ स्कूल के सामने से गुजर रहा था। अचानक ट्रक सीवरेज चैंबर में धंस गया। ट्रक एक तरफ टेढ़ा हो गया और पलटते-पलटते बचा। स्थानीय निवासी दिनेश जांगिड़ ने बताया कि ट्रक को निकालने के लिए पहले उसमें भरे सभी पत्थरों को उतारना पड़ा। फिर क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर खींचा गया।