[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जाट समाज के विकास के लिए एकजुटता का आह्वान:सरदारशहर में अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस पर हुई बैठक, महिला कमेटी का गठन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

जाट समाज के विकास के लिए एकजुटता का आह्वान:सरदारशहर में अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस पर हुई बैठक, महिला कमेटी का गठन

जाट समाज के विकास के लिए एकजुटता का आह्वान:सरदारशहर में अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस पर हुई बैठक, महिला कमेटी का गठन

सरदारशहर : सरदारशहर में अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस के अवसर पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जाट विकास संस्थान के अध्यक्ष दौलत राम सारण की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में समाज के पुरोधाओं को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में डॉ. धनपत चौधरी, रामेश्वर लाल मूंड समेत कई गणमान्य लोगों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए एक मंच पर आना जरूरी है। युवाओं को नशे और मोबाइल की लत से दूर रखने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने सरकारी नौकरियों में कमी को देखते हुए युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ने का आह्वान किया।

समाज में प्रचलित दहेज प्रथा और विवाह में फिजूलखर्ची पर चिंता जताई गई। समाज के कमजोर वर्ग की मदद और आपसी विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान पर बल दिया गया। संस्थान के अध्यक्ष ने जल्द ही एक सेमिनार आयोजित करने की घोषणा की। कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रेणु चौधरी के नेतृत्व में महिला कमेटी का गठन किया गया। सरिता बिजारणिया को उपाध्यक्ष और नीलम चौधरी व किरण चौधरी को महामंत्री नियुक्त किया गया। कमेटी में विभिन्न पदों पर महिलाओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

महावीर सहू के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में हीरालाल बेनीवाल, केशर देव कस्वां पूर्णाराम कुलड़िया, ईशर राम डूडी, नंदराम चाहर, प्रभु राम पूनिया, सुखराम डूडी, मालाराम चौधरी, परमेश्वर लाल सींवर, श्रवण कुमार सहू, गौरी शंकर सिहाग, पूनम महला, किरण चौधरी, केशरमल सारण, गणेशाराम दूत, रामनारायण फ़गेड़िया, राजेंद्र धींधवाल, लादूराम कुल्हड़िया, धर्मेंद्र सारण, लक्ष्मण राम दैया, भंवरलाल सारण, संतकुमार बाना, आदेश सींवर सहित सैकड़ो की संख्या में समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन महावीर सहू द्वारा किया गया।

Related Articles