शराब ठेकेदार और सेल्समैन पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार:एक नामजद आरोपी और रैकी करने वाले को दबिश देकर पकड़ा
शराब ठेकेदार और सेल्समैन पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार:एक नामजद आरोपी और रैकी करने वाले को दबिश देकर पकड़ा

सरदारशहर : सरदारशहर में शराब ठेकेदार और सेल्समैन पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि 3 अप्रैल को शराब ठेकेदार कैलाश ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कैलाश ने बताया कि देवीलाल, मूलचंद भुकर, मेघनाथ सिद्ध और जेपी हुड्डा ने उन पर और उनके साथी कमेर सिंह पर हमला किया था। थाना दुधवाखारा में दर्ज मामले की जांच राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में चल रही है। पुलिस थाना भानीपुरा की टीम ने 12 अप्रैल को लगातार दबिश देकर दो आरोपियों को पकड़ा।
पकड़े गए आरोपियों में खीवासर निवासी सत्यनारायण उर्फ जेपी हुड्डा (31) और अडमालसर निवासी हनुमानमल रणवा (25) शामिल हैं। हनुमानमल वारदात से पहले रैकी करने का काम कर रहा था। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही हमले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। मामले में पुलिस थाना भानीपुरा की टीम में राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दीपिका और राजेंद्र कुमार शामिल हैं।