इंसानियत एकता सेवा समिति द्वारा गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए
इंसानियत एकता सेवा समिति द्वारा गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित इंसानियत देता सेवा समिति के संस्थापक करामत खान ने बताया कि गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए परिंडे लगाए गए । और साथ में ही चुग्गा- दाना की व्यवस्था की गई हमने जहां पर भी शहर में एवं देहात में परिंडे लगाए हैं वहां पर हमारे कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इसी कर्म में कायमखानी छात्रावास में पक्षियों के दाना पानी के लिए परिंडे लगाए गए कायमखानी महासभा चूरू जिला अध्यक्ष मुन्शी खान चांदखानी ने भीषण गर्मी एवं पेयजल की समस्या को देखते हुए छात्रावास में बीस परिडे लगाए।
इस अवसर पर महासभा चूरू सचिव रमजान खान जौईया, कायमखानी छात्रावास टीम चूरू अध्यक्ष जब्बार खान अल्फखानी, जाकिर खान के के, गफ्फार खान ऐलमान, इकबाल अखान कबीरखानी, जावेद खान ऐडवोकेट, अजीज खान दिलावरखानी, अख्तर खान रूकनखानी, सकिल दुर्रानी, जाफर खान, आदिल खान ऐलमान, महबूब खान नसवाण, भंवरू खान ठेकेदार, यूसुफ खान, महमूद खान ऐलमान, आरिफ खान ऐलमान प्रिंसिपल, सबीर खान अगुणा मोहल्ला, साबिर खान, अहसान खान आदि लोग मौजूद थे।
इंसानियत ट्रैक्टर सेवा समिति के सुलेमान मनियार व जाफर खान ने बताया कि हमने तीन दिवस से अभियान के तहत 300 से अधिक परिंडे शहर व देहात में लगाए हैं और कई जगह पर प्याऊ की व्यवस्था भी की है। जिसमें नहीं सड़क पर पुरानी सड़क पर रेलवे कब्रिस्तान, ताजुशाह तकिया, आपणी योजना, भरतीया हॉस्पिटल, पंचायत समिति, नई कब्रिस्तान, उस्मानाबाद कॉलोनी, पार्क आदि जगह पर परीनडे लगाए गए।