महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर कार्यक्रम:शिक्षा और सामाजिक न्याय के लिए किए गए कार्यों को याद किया, समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान
महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर कार्यक्रम:शिक्षा और सामाजिक न्याय के लिए किए गए कार्यों को याद किया, समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के सैनी गेस्ट हाउस में रविवार की शाम महात्मा ज्योतिबा फूले की 198वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में सबसे पहले महात्मा ज्योतिबा फूले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी रामलाल कच्छावा ने सैनी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले ने शिक्षा, सामाजिक न्याय और मानवता के लिये उल्लेखनीय कार्य किए। इस दौरान सैनी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बाबूलाल कारोडिया, चंपालाल तंवर, अमित मारोठिया, आचार्य रामगोपाल सैनी, जयचंद लाल टाक, महात्मा ज्योतिबा फूले संस्थान के प्रदेश मन्त्री पूनमचंद कच्छावा, कोषाध्यक्ष भागचन्द सैनी, रामनारायण चौहान, एडवोकेट सुनील सैनी, मदनलाल सिंगोदिया, कन्हैयालाल जादम, मुकेश सैनी, कन्हैयालाल मारोठिया, सोहनलाल टाक मंचस्थ रहे। इससे पहले अतिथियों का स्वागत साफा व माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन हंसराज तंवर व लक्ष्मी टाक ने किया।