[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव को दी श्रद्धांजलि:उद्योग मंत्री राठौड़ ने किया घरड़ाना खुर्द में स्कूल द्वार का लोकार्पण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव को दी श्रद्धांजलि:उद्योग मंत्री राठौड़ ने किया घरड़ाना खुर्द में स्कूल द्वार का लोकार्पण

शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव को दी श्रद्धांजलि:उद्योग मंत्री राठौड़ ने किया घरड़ाना खुर्द में स्कूल द्वार का लोकार्पण

सिंघाना : झुंझुनूं के घरड़ाना खुर्द गांव में गुरुवार को शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव के नाम पर स्कूल द्वार का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत में अतिथियों ने शहीद कुलदीप सिंह राव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उद्योग मंत्री राठौड़ ने झुंझुनूं के युवाओं की देशभक्ति की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं में बचपन से ही देश सेवा का जज्बा रहता है।

स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव 8 दिसंबर 2021 को कन्नूर में हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे। इस हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत कई सैन्य अधिकारी भी शहीद हुए थे। राज्य सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का नामकरण शहीद के नाम पर किया है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, चिड़ावा प्रधान रोहिताश घांघड़, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, जिला कलेक्टर रामवतार मीणा, एसपी शरद चौधरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मंत्री राठौड़ ने कहा कि झुंझुनूं जिले के गांवों में सड़कों के किनारे लगी शहीदों की प्रतिमाएं युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करती हैं। यहां के वीर सपूत कड़ी मेहनत से सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करते हैं।

गांवों से मिलती है देश को ताकत

मंत्री राठौड़ ने कहा कि आज भारत की गिनती विश्व के ताकतवर देशों में होती है और इस ताकत की नींव भारत के गांवों में है। ग्रामीणों की भागीदारी से ही सरकारें मजबूत करते हैं।

शहीद की कोई जात-पात नहीं होती

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि विद्यालय के नामकरण के प्रयासों में कुछ लोगों ने राजनीतिक बाधाएं डालने की कोशिश भी की, लेकिन गांव की एकजुटता के आगे सबको झुकना पड़ा। उन्होंने कहा कि शहीद की कोई जात-पात नहीं होती, वह पूरे राष्ट्र का होता है।

2021 में हुए थे शहीद

गौरतलब है कि 8 दिसम्बर 2021 को कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत व अन्य व्यक्तियों के साथ स्क्वाइन लीडर कुलदीप सिंह राव शहीद हो गए थे।

मंत्री ने की जिला कलेक्टर के प्रयासों की प्रशंसा:
समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री ने स्कूल के नामकरण के संबंध में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा से वार्तालाप करते हुए उनके प्रयासों की सराहना भी की।

ये रहे मौजूद

झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, शहीद वीरांगना लेफ्टिनेंट यशवनी ढाका, शहीद की मां कमला देवी, शहीद के पिता सुबेदार रणधीर सिंह, शहीद की बहन कमांडेंट अभिता मलिक, मेजर डॉक्टर डा सत्येन्द्र मलिक, सुमन ढाका, एसडीएम सुमन चौधरी, चिड़ावा प्रधान रोहिताश, ब्रिगेडियर बी एस राठौड़, मेजर विक्रांत राणा, चिड़ावा सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश जांगिड़, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक नानूराम, सरपंच उम्मेदसिंह राव, विधालय स्टाफ सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Related Articles