[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

परिसीमन के विरोध में विधायक और SDM से मिले ग्रामीण:मालियों की ढाणी और भोया गांव को प्रस्तावित आंतरी ग्राम पंचायत में शामिल करने से नाराज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

परिसीमन के विरोध में विधायक और SDM से मिले ग्रामीण:मालियों की ढाणी और भोया गांव को प्रस्तावित आंतरी ग्राम पंचायत में शामिल करने से नाराज

परिसीमन के विरोध में विधायक और SDM से मिले ग्रामीण:मालियों की ढाणी और भोया गांव को प्रस्तावित आंतरी ग्राम पंचायत में शामिल करने से नाराज

सीकर : निकाय चुनाव से पहले ग्राम पंचायतों का परिसीमन किया जा रहा है लेकिन इसे लेकर विरोध शुरू हो चुका है। सीकर में आज धोद पंचायत समिति अंतर्गत आने वाले गांव मालियों की ढाणी और भोया की ढाणी को ग्राम पंचायत हर्ष से हटाकर प्रस्तावित ग्राम पंचायत आंतरी में शामिल करने का विरोध किया गया।

दोनों गांव के ग्रामीण धोद विधायक गोरधन वर्मा और एसडीएम राहुल मल्होत्रा के आवास पर पहुंचे। ग्रामीणों ने गांव को प्रस्तावित ग्राम पंचायत आंतरी में शामिल करने का विरोध किया।

दूरी बढ़ने पर होगी परेशानी

ग्राम पंचायत हर्ष के पूर्व सरपंच घासीराम और जिला परिषद सदस्य परमानंद सैनी ने बताया- यदि दोनों गांव को ग्राम पंचायत हर्ष से आंतरी में जोड़ा जाता है तो ग्राम पंचायत से दोनों की दूरी करीब 8 से 10 किलोमीटर की हो जाएगी। ग्रामीणों को पंचायत तक पहुंचने के लिए हर्ष पर्वत पहाड़ी को पार करके दूसरी ओर आंतरी तक जाना पड़ेगा, जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी होगी।

ग्रामीणों का कहना है- यदि प्रशासन चाहे तो इन दोनों गांव को मिलाकर एक नई पंचायत का गठन करें। यदि दोनों गांव को प्रस्तावित ग्राम पंचायत आंतरी में जोड़ा जाता है तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन और उग्र आंदोलन करेंगे।

Related Articles