SFI ने एसपी ऑफिस का किया घेराव:पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन की मांग; जमकर नारेबाजी के बाद आंदोलन की दी चेतावनी
SFI ने एसपी ऑफिस का किया घेराव:पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन की मांग; जमकर नारेबाजी के बाद आंदोलन की दी चेतावनी

सीकर : शेखावाटी यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में एसएफआई के छात्रों से पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने के विरोध में एसएफआई ने एसपी ऑफिस का घेराव किया। छात्रों ने एसपी ऑफिस के बाहर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।

एसएफआई के जिला अध्यक्ष महिपाल गुर्जर ने कहा- 28 मार्च को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी (सीकर) में 5वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा था। इस आयोजन में राज्यपाल भी मौजूद थे। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने समारोह में पीठाधीश्वर कैलाशनंद को बुलाया था। जिसका छात्रों ने विरोध किया और नारेबाजी की।
इस दौरान विरोध कर रहे छात्रों को पुलिस उपाधीक्षक अनुज डाल, सीआई सुनील जांगिड़, कॉन्स्टेबल दिनेश, लखन, प्रेम (दादिया थाना), दलीप व विकास जिला स्पेशल टीम ने छात्र राजू बिजारणियां, देवराज हुड्डा, महिपाल पूनियां, विवेक बेनीवाल को बेरहमी से घसीटा और जमकर मारपीट की। छात्र देवराज के मुंह व कान से खून बहने लगा तब मारपीट करने से रुके। इस घटना में देवराज हुड्डा के कान का पर्दा फट गया।

एसएफआई ने पुलिस प्रशासन को चेताया कि छात्रों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करे। अन्यथा एसएफआई आगामी दिनों में राज्यभर में आंदोलन एवं विरोध-प्रदर्शन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी जिला पुलिस प्रशासन की होगी।