[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर कार्रवाई:नीमकाथाना पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी 25 बाइक की जब्त, लोगों को दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर कार्रवाई:नीमकाथाना पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी 25 बाइक की जब्त, लोगों को दी चेतावनी

यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर कार्रवाई:नीमकाथाना पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी 25 बाइक की जब्त, लोगों को दी चेतावनी

नीमकाथाना : नीमकाथाना में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की है। कोतवाली थाना अधिकारी सुनीता बॉयल के नेतृत्व में पुलिस ने खेतड़ी मोड़ से अभियान की शुरुआत की। पुलिस ने नगर परिषद के कर्मचारियों की मदद से सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी 25 बाइक को जब्त किया। यह कार्रवाई कपिल मंडी, रामलीला मैदान और सुभाष मंडी होते हुए खेतड़ी मोड़ तक की गई। पुलिस टीम ने पैदल मार्च कर लोगों को सड़क किनारे वाहन न खड़े करने की हिदायत दी।

थाना अधिकारी सुनीता बॉयल ने बताया कि रामनवमी की पूर्व संध्या पर निकलने वाली शोभायात्रा के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। वाहन चालकों को चेतावनी दी गई है कि सड़क किनारे वाहन खड़े करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे अभियान में कोतवाली थाने का जाब्ता और नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे। कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।

Related Articles