बाइक स्लिप होने से गिरा युवक, मौत:सिर में लगी थी चोट, सीकर से अपने गांव आ रहा था
बाइक स्लिप होने से गिरा युवक, मौत:सिर में लगी थी चोट, सीकर से अपने गांव आ रहा था

सीकर : सीकर के रानोली थाना इलाके में बाइक स्लिप होकर गिर गई। घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पलसाना हॉस्पिटल भेजा। थानाधिकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अनुसार- घटना नेशनल हाईवे संख्या 52 पर गौरिया पुलिया के पास की है। मृतक का नाम सुनील(27) है, जो गोवटी के पास ढाणी का रहने वाला है। युवक सीकर से गांव की तरफ आ रहा था। रास्ते में हादसा हो गया। प्रथम दृष्टया मामला बाइक स्लिप होकर गिरने का लग रहा है। मौके पर कोई भी चश्मदीद या सीसीटीवी फुटेज नहीं था। मृतक के सिर में काफी चोट आई थी।