[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऑनलाइन गेमिंग एप रेडडीअन्ना के काउंटर का पर्दाफाश:साइबर थाना पुलिस ने किराए के मकान पर दबिश देकर 5 को पकड़ा,1 दर्जन से ज्यादा मोबाइल भी जप्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

ऑनलाइन गेमिंग एप रेडडीअन्ना के काउंटर का पर्दाफाश:साइबर थाना पुलिस ने किराए के मकान पर दबिश देकर 5 को पकड़ा,1 दर्जन से ज्यादा मोबाइल भी जप्त

ऑनलाइन गेमिंग एप रेडडीअन्ना के काउंटर का पर्दाफाश:साइबर थाना पुलिस ने किराए के मकान पर दबिश देकर 5 को पकड़ा,1 दर्जन से ज्यादा मोबाइल भी जप्त

सीकर : सीकर की साइबर थाना पुलिस ने अवैध ऑनलाइन गेमिंग एप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। साइबर थाना पुलिस टीम के द्वारा अवैध ऑनलाइन गेमिंग एप रेडडी अन्ना के काउंटर का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

इस पूरी कार्रवाई को साइबर पुलिस थाना के थानाधिकारी RPS अनुज डाल के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। साइबर पुलिस थाने की टीम के द्वारा एनसीआरबी डिजिटल सोर्सेज और ह्यूमन इंटेलिजेंस से मिली सूचना के आधार पर सीकर में राधाकिशनपुरा इलाके में खंडेला फार्म हाउस के पास एक किराए के मकान पर दबिश दी गई। जहां से टीम ने पांच आरोपी मनमोहित जाट(27) पुत्र बजरंगलाल,लोकेश जाट (26) पुत्र सागरमल,श्रवण कुमार जाट(31) पुत्र रामेश्वरलाल, कृष्ण कुमार शर्मा(27) पुत्र गोपाल शर्मा और जयराम शिवराण(28) पुत्र जगदीश को गिरफ्तार किया है।

साइबर पुलिस थाना सीकर की सब इंस्पेक्टर रिया चौधरी ने बताया आरोपियों के द्वारा ऑनलाइन गेमिंग एप रेडडी अन्ना पर अवैध ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से खुद और अन्य लोगों के किराए के खातों में अवैध रूप से ट्रांजैक्शन किया जाता था। इनके पास से एक लैपटॉप, 4 एटीएम कार्ड, 3 बैंक पासबुक, 2 चैकबुक,15 मोबाइल फोन,2 चार्जर और एक पावरबैंक भी बरामद किया है। फिलहाल इन आरोपियों से ऑनलाइन गेमिंग के गिरोह में शामिल अन्य लोगों और इन्हें आईडी उपलब्ध करवाने वाले लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। इनमें कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे हैं। जो जल्दी पैसा कमाने के लालच में इस गिरोह से जुड़े हैं। थानाधिकारी अनुज डाल के अनुसार इस गिरोह के द्वारा लाखों रुपए के लेनदेन करने की जानकारी सामने आई है।साइबर थाना पुलिस लगातार अवैध ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान जारी रखेगी। इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर रिया चौधरी, कांस्टेबल भागीरथ, दिलावर और लक्ष्मणराम की भूमिका रही।

Related Articles