इंसानियत एकता सेवा समिति की बैठक सम्पन्न
इंसानियत एकता सेवा समिति की बैठक सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर भाईजी चौक स्थित राणाजी के नोहरे में इंसानियत एकता सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट इब्राहीम गौरी ने की। बैठक में अगले सप्ताह से समिति द्वारा परिंडा लगाओ, पक्षी बचाओ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर समिति संस्थापक करामत खान ने बताया कि तीन दिन तक परिंडा लगाओ, पक्षी बचाओ अभियान चलाकर समिति के पदाधिकारियों द्वारा जिले भर में परिंडे लगाकर पक्षियों के लिए दाने-पानी की नियमित तौर पर व्यवस्था की जाएगी। बैठक में समिति उपाध्यक्ष महमूद अली राणा, व्यवस्थापक जाफर खान, अयूब खान, जाकिर खान के के, बिलाल खान, अरशद खान, यूनुस अली भाटी, सुलेमान मनिहार, सोयल खान आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी मोहम्मद अली पठान ने किया। महम्मुद अली राणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।