एसएफआई नीमकाथाना के द्वितीय जिला सम्मेलन के लिए एसएफआई खेतड़ी ने किया पोस्टर विमोचन
एसएफआई नीमकाथाना के द्वितीय जिला सम्मेलन के लिए एसएफआई खेतड़ी ने किया पोस्टर विमोचन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी :छात्र संगठन एसएफआई नीमकाथाना के द्वितीय जिला सम्मेलन 08 अप्रैल के प्रचार -प्रसार को लेकर शनिवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में छात्र संगठन एसएफआई खेतड़ी ने पोस्टर विमोचन किया और संगठन की सभी कमेटियों की सामूहिक बैठक हुई। बेठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार नायक ने की और विद्यार्थियों को पोस्टर विमोचन के निर्देश देते हुए संगठन की विचारधारा एवं महत्व से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सैनी ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सम्मेलन की शोभा बढ़ाएं।
इस मौके पर विक्रम यादव जिला महासचिव,संजय कुमार सैनी जिला उपाध्यक्ष,सीमा सैनी, रुखसार, दिनेश बबेरवाल पुर्व छात्रसंघ सचिव, पायल नायक, ओमवीर सैनी, उमेश नायक, राजकुमार, मीनाक्षी सैनी, ईशिका, प्रियांशु सैनी, भूपेश भार्गव, पिंटू, श्वेता मेहरड़ा, नरेश, रिहान, तेजपाल नायक, पुष्पेन्द्र उसरिया, प्रियांशु सहित कई अन्य सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे।