[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : राज्यपाल मिश्र ने जयपुर मैराथन का किया शुभारंभ, ‘स्वच्छ जयपुर, स्वस्थ जयपुर’ का किया आह्वान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरराजस्थानराज्य

जयपुर : राज्यपाल मिश्र ने जयपुर मैराथन का किया शुभारंभ, ‘स्वच्छ जयपुर, स्वस्थ जयपुर’ का किया आह्वान

जयपुर मैराथन के 14वें संस्करण को लेकर सुबह से ही लोगों में विशेष जोश और उत्साह दिखाई दिया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने धावकों को बधाई व शुभकामनाएं देकर मैराथन का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

जयपुर : राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से आयोजित जयपुर मैराथन के 14 वें संस्करण का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर ‘स्वच्छ जयपुर, स्वस्थ जयपुर’ का नारा देते हुए कहा कि ‘फिट इंडिया’ अभियान को ऐसे मैराथन आयोजन ही आगे बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ही स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए हम अग्रसर हो सकते हैं।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को रामनिवास बाग से जयपुर मैराथन के 14वें संस्करण का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को रामनिवास बाग से जयपुर मैराथन के 14वें संस्करण का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ही स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए हम अग्रसर हो सकते हैं। मिश्र ने मैराथन में भाग लेने वाले देश विदेश के धावकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी दी। मैराथन में राज्यपाल मिश्र के अलावा सांसद रामचरण बोहरा, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और रणविजय, मैराथन के आयोजक संस्कृति युवा संस्थान के पंडित सुरेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस मैराथन में दुनियाभर के लोगों ने शिरकत की और अलग—अलग श्रेणियों में आयोजित मैराथन में हिस्सा लिया।
इस मैराथन में दुनियाभर के लोगों ने शिरकत की और अलग—अलग श्रेणियों में आयोजित मैराथन में हिस्सा लिया।

मैराथन के लिए लोग सुबह तीन बजे से ही अल्बर्ट हॉल के गेट पर पहुंचना शुरू हो गए थे। इस मैराथन में दुनियाभर के लोगों ने शिरकत की और अलग—अलग श्रेणियों में आयोजित मैराथन में हिस्सा लिया। बहुत से लोगों ने मैराथन में पगड़ी पहनकर भी दौड़ लगाई। युवाओं के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भी इसमें भाग लिया।

बहुत से लोगों ने मैराथन में पगड़ी पहनकर भी दौड़ लगाई। युवाओं के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भी इसमें भाग लिया।
बहुत से लोगों ने मैराथन में पगड़ी पहनकर भी दौड़ लगाई। युवाओं के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भी इसमें भाग लिया।

सोनू सूद ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर वाले फिटनेस को लेकर अवेयर है। कोरोना में हर व्यक्ति को फिट रहने का मैसेज मिल चुका है, यहां एक लाख लोगों को दौड़ते हुए देख गर्व का अहसास हो रहा है। मेरा मकसद लोगों को एंटरटेन करना ही नहीं है, लोगों को सामाजिक जिम्मेदारियों से भी जोड़ना है। राजस्थान और जयपुर से मेरा खास लगाव रहा है, यहां हर बार मुझे इतना प्यार मिलता है कि मैं उसे कभी भूला नहीं पाता।

सोनू सूद ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर वाले फिटनेस को लेकर अवेयर है। कोरोना में हर व्यक्ति को फिट रहने का मैसेज मिल चुका है, यहां एक लाख लोगों को दौड़ते हुए देख गर्व का अहसास हो रहा है।

एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा के अनुसार हमने इस साल एक नया इंस्पीरेशन मेडल लॉन्च किया है।यह 42 किमी की रेस में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके पदक के अलावा दिया जा रहा है। यह पदक उनके मेंटोर के लिए है, जिन्होंने उन्हें दौड़ने के लिए प्रेरित किया। मैराथन के रास्ते में इमरजेंसी, फन, मोटीवेशनल जैसे 65 जोन भी बनाए गए। रेस में जापान, फ्रांस, थाईलैंड, बांग्लादेश, इटली, अमेरिका, केन्या, जर्मनी, न्यूजीलैंड सहित कई देशों के लोग शामिल हुए। पहली रेस सुबह 3 बजे फ्लैग ऑफ की गई। इसमें 15 से ज्यादा देशों, 70 राज्यों और दुनिया के 140 से ज्यादा शहरों के कुल 1 लाख रनर्स दौड़ लगाते नजर आए। दौड़ सुबह दस बजे तक जेएलएन मार्ग पर जारी रही। मेडिकल समेत अन्य किसी भी स्थिति में मदद के लिए वॉलेन्टियर्स तैनात किए गए। इसमें व्हीलचेयर रनर्स की भी अलग श्रेणी थी।

पहली रेस सुबह 3 बजे फ्लैग ऑफ की गई। इसमें 15 से ज्यादा देशों, 70 राज्यों और दुनिया के 140 से ज्यादा शहरों के कुल 1 लाख रनर्स दौड़ लगाते नजर आए।
पहली रेस सुबह 3 बजे फ्लैग ऑफ की गई। इसमें 15 से ज्यादा देशों, 70 राज्यों और दुनिया के 140 से ज्यादा शहरों के कुल 1 लाख रनर्स दौड़ लगाते नजर आए।

पगड़ी पहने दौड़ते आए नजर वीजीयू यूनिवर्सिटी के सहयोग से मैराथन में एक और रिकॉर्ड बनाया गया,​ जिसमें 5 हजार लोग पगड़ी पहने दौड़ते नजर आए। बॉलीवुड, राजस्थानी और पंजाबी म्यूजिक पर लोग उत्साह के दौड़ते नजर आए।मैराथन के लिए सुबह से ही लोगों में विशेष जोश और उत्साह दिखाई दे रहा था। बहुत से लोगों ने मैराथन में पगड़ी पहनकर भी दौड़ लगाई। युवाओं के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भी इसमें भाग लिया।

Related Articles