[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हिंदू नववर्ष पर शिमला में निकाली भगवा रैली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हिंदू नववर्ष पर शिमला में निकाली भगवा रैली

हिंदू नववर्ष पर शिमला में निकाली भगवा रैली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला : हिंदू नव वर्ष के अवसर पर ग्राम शिमला में समाजसेवी मंजीत लाठर के नेतृत्व में भगवा रैली निकाली गई। रैली से पूर्व होली चौक में भगवान श्रीराम की आरती की गई। पंडित गोविंदराम शर्मा ने पूजा अर्चना करवाई। आरती के बाद डीजे से पूरे ग्राम में भगवा रैली निकाली गई। रैली होली चौक से प्रारंभ होकर ग्राम के आम रास्तों से होकर पूरे ग्राम में घूमकर वापस होली चौक पहुंची। रैली को संबोधित करते हुए मंजीत लाठर ने कहा कि हम सब हिन्दू है। हमें अलग अलग जातियों में बटने की बजाय सबसे पहले हिंदू बनकर रहना होगा। हमारी कोई जाती नहीं है हमारी जाती धर्म सब केवल हिन्दू है। उन्होंने हिंदू एकता पर बल दिया।

इस अवसर पर गोविंदराम शर्मा, अभिमन्यु कौशिक, मंजीत लाठर, समाजसेवी बजरंगलाल बबलू, भाजपा मंडल अध्यक्ष बनवारीलाल यादव, राजकुमार मास्टर, सवाई सिंह पीटीआई, कृष्ण, मनीष यादव, राकेश यादव, अशोक, सतीश यादव, विजय सिंह, गजानंद, रामनरेश डॉक्टर, मूलचंद मास्टर, अजीत, कुलदीप यादव, राजपाल यादव, नवीन शर्मा, दलीप मास्टर, नरेश साहब, कालूराम यादव, पूर्व डेलीगेट रामनिवास यादव, मनपाल यादव, छाजूराम, भीमसिंह यादव सत्यपाल, श्याम सुंदर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles