श्रीमाधोपुर में 31 मार्च को बंद रहेगा बाजार:महीने के आखिर में दुकान बंद करने का लिया निर्णय
श्रीमाधोपुर में 31 मार्च को बंद रहेगा बाजार:महीने के आखिर में दुकान बंद करने का लिया निर्णय

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में महीने के आखिरी दिन बाजार बंद रहेगा। शहर के सभी रेडीमेड कपड़ा, फुटवियर और जनरल स्टोर की दुकानें बंद रहेंगी। इससे व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित होंगी। रेडीमेड कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष विष्णु मिश्रा ने इस बारे में जानकारी दी। फुटवियर संघ के संजय लोकनाथका ने बताया कि यह निर्णय महीने के आखिरी दिन बंद को लेकर लिया गया है। जनरल हॉल सोल व्यापारी हरिशंकर हलवाई ने कहा कि जनरल व्यापार संघ की दुकानें भी बंद रहेंगी। शहर के प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बंद रहने से बाजार की गतिविधियां पूरी तरह से प्रभावित होंगी।