[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू की मस्जिद चेजारान में जमात-तुल-विदा की नमाज़ अदा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू की मस्जिद चेजारान में जमात-तुल-विदा की नमाज़ अदा

चूरू की मस्जिद चेजारान में जमात-तुल-विदा की नमाज़ अदा

चूरू : इबादतों रहमतों फजीलतो बरकतो का पाक महिना माह-ए-रमजान का आज आखिरी जुमा अर्थात जमात-तुल-विदा या अलविदा जुमा की नमाज़ चूरू जिला मुख्यालय के मोहल्ला चेजारान स्थित मस्जिद चेजारान में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रोजा रखते हुए जुम्मे की नमाज अदा की, नमाज़ अदा करके देश में अमन चैन सुकून खुशहाली भाईचारे एवं देश की तरक्की और उन्नति के लिए दुआ की गई।

एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने बताया कि इस्लाम धर्म में जुमा यानी (शुक्रवार) का विशेष महत्व है यह जुमा अगर पाक माह माह-ए-रमजान का हो तो इसका महत्व ओर अधिक बढ़ जाता है माह-ए-रमजान का आखिर जुमा अर्थात जमात-तुल-विदा इसलिए कहा जाता है कि ये माह-ए-रमजान का आखिरी जुमा होता है जमात-तुल-विदा के बाद पाक माह रमजान समाप्ति की ओर होता है ओर इसके साथ ही ईद-उल-फितर की तैयारियां प्रारम्भ हो जाती है।

Related Articles