[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अल- हासमी मस्जिद के पास‌ रोजा इफ्तार की दावत में काफी संख्या में रोजेदारों ने रोजा खोला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अल- हासमी मस्जिद के पास‌ रोजा इफ्तार की दावत में काफी संख्या में रोजेदारों ने रोजा खोला

अल- हासमी मस्जिद के पास‌ रोजा इफ्तार की दावत में काफी संख्या में रोजेदारों ने रोजा खोला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित ‌ कृषि उपज मंडी के पीछे ‌ बादशाह कॉलोनी में हाजी शरीफ सोलंकी ‌ कॉन्टैक्टर द्वारा रोजा इफ्तार की दावत का आयोजन किया गया जिसमें ‌ काफी संख्या में मोहल्ले वासीयों ने एवं ‌ अन्यजनो ‌ द्वारा रोजा इफ्तार किया गया ओर ‌ मौलाना तफसील अहमद द्वारा नमाज अदा करवाई गई। बाद नमाज के रोजे की अहमियत और इफ्तार की दावत के बारे में तहफसील से बताया गया। आपने कहा रोजा इफ्तार के वक्त जो भी रोजेदार दुआ मांगता है। अल्लाह ताला उसकी हर एक दुआ को कबूल करता है।

इफ्तार दावत में एडवोकेट गुलाम हुसैन सोलंकी,‌ युसूफ चौहान, जावेद सोलंकी, हाजी इनायत खान, हाजी हुसैन, सलीम ‌ कुरैशी,‌ निजाम खान मोयल, ‌ शौकत जी,‌आरीफ,‌‌ मुस्लिम खान, ‌ इदरीश,‌ इस्लाम आदि ने शिरकत की और नमाज के बाद अमन चैन भाईचारा की दुआएं की गई।

Related Articles