धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए टेंट लगाने के मामले को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत
स्थानीय प्रशासन ने अस्पताल परिसर में बढ़ाई पुलिस सुरक्षा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
लाडनूं : स्थानीय तेली रोड गली नंबर 16 के टेंट व्यवसायी युसुफ बडगूजर की एक धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए टेंट लगाने के मामले को लेकर हुए आपसी विवाद के चलते गंभीर मारपीट की गई जिसे तुरंत स्थानीय धोड़ावत हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, मरीज की हालत गंभीर होने से उसे सीकर के बड़े हास्पिटल में रेफर कर दिया गया जिसकी इलाज के दौरान बीच रास्ते में मौत हो गई, मृतक व्यक्ति को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में लाया गया एंव 24 घंटे मोर्चरी में रखा गया। जानकारी अनुसार मृतक व्यक्ति युसुफ बड़गुजर की मौत होने के कुछ समय बाद रात्रि को पुलिस थाना में मारपीट व हत्या करने के संबंध में पीड़ित परिवार की और से एक लिखित रिपोर्ट दी गई जो सुबह तक दर्ज नहीं की गई।
इस मामले को लेकर मौके पर ही अस्पताल परिसर में सैकड़ो की तादाद में सर्वसमाज के लोगों ने एकजुट होकर इस घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन जैसा कार्यक्रम राजकीय चिकित्सालय लाडनूं में शुरू कर दिया तथा मृतक व्यक्ति युसूफ बडगूजर के साथ मारपीट करने वाले नामजद आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में हत्या का मामला दर्ज कर उनको तुरंत प्रभाव से हत्या के मामले में गिरफ्तार कर सजा दिलवाने व मृतक के परिवार को न्याय और इंसाफ दिलाने के अलावा थाना अधिकारी को रात्रि के समय दी गई लिखित रिपोर्ट को सुबह 8:30 बजे तक दर्ज नहीं करने और मृतक व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले लोगों को बचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ पीड़ित परिवार के लोगों ने बहुत भारी विरोध और आक्रोश जताते हुए थाना अधिकारी को लाइन हाजिर कराने की मांग पर अड़े रहे तथा मृतक व्यक्ति के हत्यारे को जब तक गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता तब तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करने पर भी अड़े रहे तथा मृतक परिवार की 6 मांगो को लेकर प्रशासन द्वारा लिखित में समझौता करने पर ही मृतक का पोस्टमार्टम कराने व धरना समाप्त करने की बात पर अड़े रहे।
मृतक युसूफ बडगूजर के पीड़ित परिवार के साथ सर्वसमाज के लोग कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग और समर्थन देते हुए रात्रि से लेकर दूसरे दिन रात्रि के समय तक धरने पर बैठे नजर आए।वार्ता का दौर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लगातार जारी रहा जिसमें मृतक व्यक्ति के पीड़ित परिवार की ओर से 6 मांगों पर लिखित में प्रशासन के आला अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया एवं लिखित में समझौता करने पर ही धरना समाप्त करने व मृतक का पोस्टमार्टम कराने और मृतक का शव लेने पर अड़े रहे।
इस वार्ता में तहसीलदार अनुरूद्ध देव पांडे, पुलिस उप अधीक्षक वृत लाडनूं, डीडवाना थाना अधिकारी राजेंद्र कमांडो के अलावा मृतक के पुत्र मो. समीर बड़गुजर, हेदर अली, एडवोकेट हरीश मेहरडा, विधायक प्रतिनिधि सुरजाराम भाकर, सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी, हारून बड़गुजर , असलम बड़गुजर, जाकिर बड़गुजर, मौलाना सैयद मोहम्मद अली अशरफी, मौलाना सैयद मोहम्मद मदनी अशरफी, मौलाना मोहम्मद शकील, अयुब खां मोयल, रोशन खा, आरीफ, अनवर, सलीम, बाबू, साबीर हुसैन, साजिद के अलावा राजस्थान टेंट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, नागौर जिला अध्यक्ष, लाडनूं ब्लॉक अध्यक्ष सहित लाडनू के टेंट व्यवसायिक कार्य से जुड़े लोग भारी संख्या पर मौके पर उपस्थित रहे और टेंट एसोसिएशन ने अपना कारोबार इस घटना के विरोध में बंद रखा तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन के प्रति अपना रोष और आक्रोश जताते हुए विरोध प्रकट किया। 6 मांगे निम्नलिखित प्रकार से बनी सहमति मृतक व्यक्ति के हत्यारे को तुरंत प्रभाव से हत्या के मामले में गिरफ्तार किया जाए, मृतक के परिवार को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए, मृतक के परिवार को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता राशि प्रदान करवाई जाए, मृतक के परिवार से एक व्यक्ति को संविदा पर सरकारी नौकरी उपलब्ध करवाई जाए क्योंकि मृतक के परिवार में कोई सक्षम व्यक्ति कमाने वाला तक नहीं है।
मृतक के परिवार और धरनार्थियों द्वारा लिखित में दिए गए ज्ञापन पर जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक डीडवाना कुचामन के आदेशानुसार स्थानीय पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों व उपखंड प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ हुई सफल वार्ता के फल स्वरुप नतीजा समझौते तक सफलता पुर्वक तरीके पर पहुंचा और सकारात्मक निर्णय के बाद हुए समझौते के आधार पर मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सोपा गया तथा मौके पर अस्पताल पुलिस में दिया जा रहा धरना समाप्त करने की घोषणा की गई।धरना प्रदर्शन और विरोध कार्यक्रम में दिखा हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारे का बेहतरीन जनसंदेश राजकीय चिकित्सालय लाडनूं धरना स्थल पर रोजा इफ्तारी के दौरान रोजा इफ्तार किया गया।