इफ्तार का आयोज़न
इफ्तार का आयोज़न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब अली खान
फतेहपुर : मौहल्ला तेलियान स्थित हाजी लाल मोहम्मद अबरू बरा के घर में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। आरिफ़ अली समाज़सेवी ने बताया के इस इफ्तार आयोज़न मे दौरान फतेहपुर नगर परिषद सभापति मुश्ताक नजमी, खुदाबक्स तगाला उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, असगर ठेकेदार, अमजद पीर साहब,शोकत पीर, मो. अली तवर, शाहबुदिन निर्बान, फयाज़ अंसारी, शोकत निर्बान, अज़ीज़ सोलंकी, अनवर लंगा, मो. हुसैन बरा, सहित मोहल्ले सभी युवा और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। इफ्तार के बाद नमाज़ ए मगरिब इमाम मज़हर साहब ने अदा कराई गई ।