[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रईस कुरैशी बने सूरजगढ़ अंबेडकर समिति अध्यक्ष


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

रईस कुरैशी बने सूरजगढ़ अंबेडकर समिति अध्यक्ष

रईस कुरैशी बने सूरजगढ़ अंबेडकर समिति अध्यक्ष

सूरजगढ़ : कस्बे के रैगर समाज सामुदायिक भवन में आयोजित डॉ.भीमराव अंबेडकर समिति सूरजगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। संरक्षक मोतीलाल डिग्रवाल ने बताया कि पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से जनाब रइस कुरैशी को अध्यक्ष व महावीर प्रसाद बाकोलिया,श्यामलाल सैनी को उपाध्यक्ष एवं राधेश्याम चिरानिया को सचिव तथा फूलचंद फुलवारिया को कोषाध्यक्ष तथा रोहिताश कटारिया को संगठन मंत्री और एडवोकेट रतनलाल तंवर को विधि सलाहकार बनाया गया है। सर्व समाज के लोगों ने नवगठित कार्यकारिणी का माला पहनाकर मीठाई खिलाकर स्वागत किया गया। बैठक का संचालन कोर कमेटी सदस्य ओमप्रकाश सेवदा ने किया।

बैठक में किशनलाल बाकोलिया, रतनलाल चेतीवाल, कृष्ण गजराज, धर्मपाल कटारिया, जीवनराम चांवरिया, जुगलकिशोर, छोटेलाल गजराज, सज्जन कटारिया, जगदीश लोरानिया, बाबूलाल सोकंरिया, जीवनसिंह नायक, रमेश डिग्रवाल, रामप्रताप कटारिया, नंदलाल सुनिया, सुशील चिरानिया, संदीप गोठवाल, सोहनलाल बाकोलिया, राधेश्याम बाकोलिया, प्रभुदयाल बावरिया, गोविंदराम, गुलझारीलाल चावला, राजेंद्र मावर, बाबूलाल बडगूजर उपस्थित रहे। नवनियुक्त अध्यक् ने कहा कि उन्हें दी गई जिम्मेवारी को वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वाह करेंगे और आपसी भाईचारे एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को बल देंगे तथा ग्यारह अप्रैल को ज्योतिबा फुले की जयंती और चौदह अप्रैल को महामना बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी।

Related Articles