[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटू में तोरणद्वार पर भक्तों ने खेली होली:होली पर खाटूश्यामजी का मंदिर रहा बंद, गाड़ियों के ऊपर बैठकर घूमे युवा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटू में तोरणद्वार पर भक्तों ने खेली होली:होली पर खाटूश्यामजी का मंदिर रहा बंद, गाड़ियों के ऊपर बैठकर घूमे युवा

खाटू में तोरणद्वार पर भक्तों ने खेली होली:होली पर खाटूश्यामजी का मंदिर रहा बंद, गाड़ियों के ऊपर बैठकर घूमे युवा

सीकर : सीकर में आज धुलंडी का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। युवा सुबह से ही टोलियों में घूमते हुए नजर आई। वहीं खाटू में तोरण द्वार पर भी होली खेली गई। होली के पर्व पर आज युवा जान जोखिम में डालकर गाड़ियों की छत पर बैठे नजर आए।

होली का दिन होने के चलते सीकर का खाटूश्याम मंदिर बंद है लेकिन सीकर सहित आस-पास के कई इलाकों से लोग खाटू में होली खेलने के लिए पहुंचे। उन्होंने खाटू में तोरणद्वार पर जमकर होली खेली। वहीं सीकर में फतेहपुरी गेट में विजय गणेश मंदिर पर सुबह से ही युवाओं का जमावड़ा रहा। यहां मंदिर के सामने युवा भजनों पर थिरकते हुए नजर आए। इस दौरान जमकर गुलाल भी उड़ाया गया।

खाटू में तोरण द्वार पर होली खेलते हुए लोग।
खाटू में तोरण द्वार पर होली खेलते हुए लोग।

युवा जान जोखिम में डालकर गाड़ियों पर बैठे

आज होली पर्व के दौरान शहर में कई युवाओं ने लापरवाही की। पिपराली रोड पर कई युवा स्कॉर्पियो और थार गाड़ियों की छत पर बैठे हुए नजर आए। शहर के रामलीला मैदान में भी बाइक पर युवा लापरवाहीपूर्वक बैठे नजर आए। हालांकि पुलिस ने ऐसे लोगों के साथ सख्ती भी बरती।

जुम्मे की नमाज और होली को देखते हुए एक्टिव रही पुलिस

बता दें कि आज धुलंडी का पर्व था। इसके साथ ही वर्तमान में रमजान का महीना चल रहा है। आज दोपहर में जुम्मे की नमाज भी हुई। ऐसे में शहर में हर पॉइंट पर पुलिस तैनात रही।

600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने संभाली व्यवस्था

होली पर्व को देखते हुए सीकर में पुलिस थानों के जाब्ते के अलावा 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था संभाली। पुलिसकर्मी बाइक और गाड़ी के अलावा पैदल गश्त करते हुए नजर आए। इसके साथ ही ड्रोन से भी निगरानी रखी गई।

Related Articles