[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने मनाया रंगों और उमंगों का संगम, होली स्नेह मिलन महोत्सव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने मनाया रंगों और उमंगों का संगम, होली स्नेह मिलन महोत्सव

झुंझुनूं में लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने मनाया रंगों और उमंगों का संगम, होली स्नेह मिलन महोत्सव

झुंझुनूं : लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने श्री लक्ष्मीनाथ पाठशाला में रंगों और उमंगों से भरपूर होली स्नेह मिलन महोत्सव का आयोजन किया, जिसमें शहर की महिलाओं और बच्चों ने पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ फूलों की होली खेली और फागोत्सव का आनंद उठाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रमाकांत चौमाल और पार्षद सीताराम घोतड़ उपस्थित थे। ट्रस्ट के संरक्षक नारायण पांडे ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। ट्रस्ट के झुंझुनूं प्रभारी मनोज कुमार गनोलिया ने बताया कि पिछले तीन वर्षों की तरह इस वर्ष भी फूलों की होली और होली संगीत के साथ महिलाओं ने फागोत्सव का आनंद उठाया। इस वर्ष, महोत्सव को और अधिक मनोरंजक बनाने के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम में आने वाली सभी महिलाओं का सिया, किरण, नम्रता कुमावत, गोलू सिरोही ने तिलक लगाकर स्वागत किया, जिससे माहौल में आत्मीयता और उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम के दौरान ग्यारसी देवी, वीना रानी, कविता रोलन, मंजू देवी, अलका बाकोलिया, ममता कुमावत, सोनी कुमावत, प्रिया गहन, भावना गहन, वंदना कुमावत, कौशल्या कुमावत, मोनू कुमावत, कविता पांडे, ज्योति जोशी आदि ने फागोत्सव में शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। महिलाओं ने पारंपरिक गीतों पर नृत्य करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्नेहा, ऋतिका, राधा, वंशिका, हंसिका, सीमा, हिमांशु आदि बाल कलाकारों ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।

बच्चों की ऊर्जा और उत्साह ने कार्यक्रम में एक नया रंग भर दिया। होली स्नेह मिलन महोत्सव को सफल बनाने में ट्रस्ट के निशांत, फेमीयस, समीर, नरोत्तम, प्रदीप दूलगच और राजेंद्र कानोडिया आदि कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया और सभी अतिथियों का ध्यान रखा।

इस कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और आने वाले समय में इसी तरह के आयोजन करते रहने का संकल्प लिया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे होली के त्योहार को शांति और सद्भाव के साथ मनाएं।

Related Articles