जयपुर में पुलिस कॉन्स्टेबल ने प्रेग्नेंट महिला से किया रेप:3 साल के बेटे के सामने किया दुष्कर्म, विरोध पर पति को बंद करने की दी धमकी
जयपुर में पुलिस कॉन्स्टेबल ने प्रेग्नेंट महिला से किया रेप:3 साल के बेटे के सामने किया दुष्कर्म, विरोध पर पति को बंद करने की दी धमकी

जयपुर : राजस्थान पुलिस के एक कॉन्स्टेबल पर प्रेग्नेंट महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। बयान दर्ज करने के बहाने होटल में ले जाकर तीन साल के बेटे के सामने आरोपी कॉन्स्टेबल ने महिला से रेप किया। विरोध करने पर पति को बंद करने की धमकी देकर मुंह में कपड़ा तक ठूंस दिया। सांगानेर थाने में पीड़िता के पति ने FIR दर्ज करवाई है। पुलिस ने जांच के साथ ही आरोपी कॉन्स्टेबल को डिटेन किया है।
बयान दर्ज कराने के बहाने घर आया था
एसीपी (सांगानेर) विनोद कुमार शर्मा ने बताया- सांगानेर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल भागाराम को डिटेन किया गया है। सांगानेर की रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- शुक्रवार रात को उनका पड़ोसी के साथ झगड़ा हो गया था। कहासुनी के बाद झगड़े पर पड़ोसी ने मारपीट की थी। पड़ोसी के खिलाफ शिकायत देने के लिए सांगानेर थाने गया था। मौके पर आकर पुलिस जाब्ता दोनों को अपने साथ थाने ले आई। दोनों पक्षों में समझाइश कर घर भेज दिया। आरोप है कि उस पुलिस जाब्ते में कॉन्स्टेबल भागाराम भी था। शनिवार सुबह बयान दर्ज करवाने के बहाने वह उसके घर पहुंच गया। उसके कार पर जाने के कारण घर पर उसकी पत्नी व तीन साल का बेटा ही था।
होटल में ले जाकर रेप करने का आरोप प्रेग्रेंट महिला को बयान दर्ज करवाने की कहकर घर से कुछ दूरी पर बुला लिया। तीन साल के बेटे को लेकर पहुंची महिला को बाइक पर बैठाकर आरोपी कॉन्स्टेबल भागाराम एक होटल में ले गया। होटल रिसेप्शन पर मिले युवक को खुद का परिचय दिया। साथ आई महिला की तबीयत ठीक नहीं होने और कपड़े चेंज करने की कहकर रुम मांगा। होटल के रुम में आरोपी कॉन्स्टेबल ने महिला के साथ उसके तीन साल के बेटे के सामने रेप किया। विरोध करने पर पति को जेल में बंद करने की धमकी दी। चिल्लाने पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इस बारे में किसी को बताने पर कार्रवाई करने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़िता एफआईआर करवाना चाहती थी, लेकिन बदनामी के डर से पति तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद शनिवार रात को हिम्मत कर शनिवार रात को आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच करने के साथ ही आरोपी कॉन्स्टेबल को डिटेन किया है।