[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गाड़ियां दौड़ाकर दहशत फैलाने पर दो हिस्ट्रीशीटर समेत चार गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गाड़ियां दौड़ाकर दहशत फैलाने पर दो हिस्ट्रीशीटर समेत चार गिरफ्तार

गाड़ियां दौड़ाकर दहशत फैलाने पर दो हिस्ट्रीशीटर समेत चार गिरफ्तार

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के चूरू बाइपास पर गैंगवार में गाड़ियों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने, दहशत फैलाने और हमला करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर समेत चार जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से वारदात में काम में ली गई तीन गाड़ियां भी जब्त की है।

कोतवाल नारायण सिंह कविया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी श्योपुरा (मंडावा) अजय सिंह (40), हमीरवास सदर थाना झुंझुनूं निवासी अंकित रेपस्वाल (22), टांई निवासी जंगशेर उर्फ मुस्तफा (38) व आबूसर निवासी कार्तिक (26) है। इसमें जंगशेर बिसाऊ थाने का व कार्तिक सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। दरअसल 7 मार्च को दिन में शहर के चूरू बाइपास पर मदिया गैंग के डेनिस बावरिया ने अपने साथियों के साथ गब्बर गैंग के दीपक मालसरिया व उसके साथी का पीछा किया। शहर में श्रीराम धर्मकांटा के नजदीक गाड़ियों से मालसरिया की कैंपर को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया। दीपक मालसरिया के साथ मारपीट की। पुलिस टीमों ने सैंकड़ो सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर झुंझुनूं, भूरासर का बास, कालेरा का बास, धनूरी, जीत की ढाणी, हंसासर,टांई, बिसाऊ व संभावित स्थानों पर दबिश देकर चार आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को एसपी शरद चौधरी ने दस हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।

कार्तिक के खिलाफ 16 मामले दर्ज : आबूसर निवासी हिस्ट्रीशीटर कार्तिक शातिर बदमाश है। वह सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 16 मामले दर्ज हैं। इसी तरह टांई निवासी जंगशेर उर्फ मुस्तफा भी बिसाऊ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ सात मामले दर्ज है। इस मामले में दीपक मालसर ने 7 मार्च को डेनिस बावरिया समेत एक दर्जन युवकों के खिलाफ गाड़ियों को टक्कर मारने, तोड़फोड़ का मामला दर्ज कराया था।

Related Articles