[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निर्माणाधीन अग्रसेन नगर ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया सांसद राहुल कस्वा ने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

निर्माणाधीन अग्रसेन नगर ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया सांसद राहुल कस्वा ने

निर्माणाधीन अग्रसेन नगर ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया सांसद राहुल कस्वा ने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर ‌ सांसद राहुल कस्वा ने निर्माणाधीन अग्रसेन नगर ओवरब्रिज का निरीक्षण सार्वजनिक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर ब्रिज, अधीक्षण अभियंता सहित विभागीय अधिकारियों के साथ किया और इस ओवरब्रिज की डिजायनिंग सम्बन्धि खामियों से अवगत करवाया निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर की उपस्थिति में इस ओवरब्रिज निर्माण सम्बन्धि खामियों पर चर्चा की। हमने कहा है कि अग्रसेन ओवरब्रिज पर पंखा सर्किल से आने वाले ट्रैफिक को सीधी एन्ट्री मिले; ताकि ट्रैफिक सम्बन्धि रोजमर्रा की समस्या न रहे।साथ ही रतननगर स्थित ओवरब्रिज व निर्माणाधीन अग्रसेन नगर ओवरब्रिज को मर्ज़ करने का प्रस्ताव भी हमने दिया है; ताकि सिंगल एलिवेटड रोड बन जाये।इन प्रस्तावों पर सभी अधिकारियों ने भी सहमति दिखाई और यह प्लान सरकार के समक्ष पेश कर अतिरिक्त बजट स्वीकृति का प्रयास करने के लिये कहा है।

बड़े बजट के साथ रेलवे और राज्य सरकार का यह प्रौजेक्ट चूरू शहर को मिला है। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए जनता की सहूलियत के लिये यह इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण हो रहा है तो इसमें डिजायनिंग सम्बन्धि खामियों को दूर करना बहुत जरूरी है अन्यथा पैसा लगने के बावजूद जनता के लिये यह नासूर बन जायेगा। चूरू की जनता पहले से ही रतननगर सड़क स्थित ओवरब्रिज में खामियों के चलते काफी परेशान है।

जनवरी माह में निरीक्षण के दौरान इस ओवरब्रिज में खामियों को लेकर हमने जिले के अधिकारियों से चर्चा की थी। इसके बाद 18 फरवरी को जयपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन, अतिरिक्त सचिव एवं चीफ इंजीनियर ब्रिज के साथ बैठकर इस ओवरब्रिज को लेकर विस्तृत चर्चा की और इस दौरान तय हुआ कि चीफ इंजीनियर ब्रिज स्वयं चूरू आकर साईट विज़िट करेंगे। इसी के तहत्त आज ये एक्सरसाईज हुई है।‌

इस दौरान पूर्व विधायक ‌ हाजी मकबूल मंडेलिया, डॉ जमील चौहान,‌ असलम खोखर, किशोर घाघु, ‌ धर्मेंद्र बुडानिया, पार्षद अनीश खान, पार्षद विमल कुमार शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles