[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महुवा विधायक बोले-थानों को नए वाहन मिलें, नफरी बढ़े:विधानसभा में कांग्रेस पर सवाल, कहा- बड़े कांड हुए, तत्कालीन सरकार चुप्पी साधे रही


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दौसाराजस्थानराज्य

महुवा विधायक बोले-थानों को नए वाहन मिलें, नफरी बढ़े:विधानसभा में कांग्रेस पर सवाल, कहा- बड़े कांड हुए, तत्कालीन सरकार चुप्पी साधे रही

महुवा विधायक बोले-थानों को नए वाहन मिलें, नफरी बढ़े:विधानसभा में कांग्रेस पर सवाल, कहा- बड़े कांड हुए, तत्कालीन सरकार चुप्पी साधे रही

दौसा : महवा विधायक राजेंद्र मीना ने विधानसभा में कांग्रेस पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा- 2018 से 2023 तक थानागाजी में दलित महिला के साथ गैंगरेप, जयपुर में कावड़ियों पर हमला, बहरोड़ में थाने पर दिनदहाड़े फायरिंग कर बदमाश को भगा ले जाने समेत कई बड़ी घटनाएं हुईं, लेकिन तत्कालीन सरकार ने चुप्पी साधे रखी।

उन्होंने कहा-छोटी उदेई में विवेक मीना हत्याकांड, सरपंच हनुमान हणुतिया हत्याकांड, सवाई माधोपुर में आदिवासी महिलाओं को मजदूरी के नाम पर खरीद फरोख्त कांड, रामनिवास जाट हत्याकांड, महवा में शंभू पुजारी कांड समेत दर्जनों ऐसे मामले हुए जिनमें कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं कहा।

विधायक ने गृह विभाग पर बोलते हुए कहा- राजस्थान को देश के सबसे शांतिपूर्ण राज्यों में एक होने का अनूठा गौरव प्राप्त है। कॉन्स्टेबल की भर्ती योग्यता ग्रेजुएशन व कंप्यूटर डिप्लोमा लागू किया जाए, RAC/MBC एवं अन्य राज्यों की पुलिस की तर्ज पर पर पुलिस में से सहायक उप निरीक्षक पद का लोप किया जाए, कॉन्स्टेबल से पुलिस निरीक्षक तक डीपीसी से टाइम स्केल पदोन्नति प्रकिया लागू किया जाए।

पटवारी/ ग्राम सेवक की तरह 9 साल में प्रथम एसीपी वेतनमान ग्रेड पे 3600 लागू किया जाए। वर्तमान में मैस भत्ता 2400 रुपए है जो कि बहुत कम है। इसे बढ़ाकर 6 हजार किया जाए, 6 घंटे की ड्यूटी निर्धारित कर हुए सप्ताह में एक अवकाश लागू किया जाए, वर्दी भत्ता बढ़ाकर 10 हजार किया जाए।

विधायक में क्षेत्र की यह मांग रखी

विधायक ने बताया- विधानसभा क्षेत्र महवा में पुलिस तंत्र को और मजबूत करने के लिए पुलिस थाना महवा एवं मंडावर को नए वाहन, रात्रि गश्त हेतु नगरपालिका क्षेत्र महवा/ मंडावर एवं महत्वपूर्ण कस्बे बालाहेड़ी, बैजूपाड़ा, लोटवाड़ा, गढ़ हिम्मतसिंह, खेड़ला बुजुर्ग एवं शिक्षा का कैंपस नयागांव आवासीय छात्रावास, देव नारायण विद्यालय अमरपुर में पुलिस जाप्ता बढ़ाया जाए।

साथ ही महवा मुख्यालय पर साइबर थाना खोलने की मांग की। इसके अलावा कस्बा बालाहेड़ी, ग्राम पंचायत मुख्यालय कोट एवं लोटवाड़ा में नवीन पुलिस चौकी खोली जाए। साथ ही पुलिस चौकी रसीदपुर एवं खोहरा मुल्ला को पुलिस थाना में क्रमोन्नत किया जाए ताकि अपराध पर रोक लग सके।

Related Articles